राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर आम और खास व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आता जा रहा है। राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा कि, मेरी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी महात्मा गांधी अस्प्ताल में भर्ती हूं। मेरा आग्रह है कि पिछले दस दिनों में मेरे सम्पर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखें। आप सब की दुआओं से जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा।
मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं । मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे।आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा ।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 23, 2020
सीएम गहलोत बोले- “हमारे पास बहुमत, जांच एजेंसियों के छापों से नहीं डरेंगे “
राज्यसभा सांसद मीणा (Kirodi Lal Meena) के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में ट्वीट करने के बाद राजनीति से जुड़े लोगों और शुभचिंतकों के ट्वीट आने शुरू हो गए। लोगों ट्वीट कर ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।सांसद कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि वे भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और सभी आग्रह करते हैं कि कोरोना महामारी के चलते सावधान व सतर्क रहे। सांसद दीया कुमारी, अर्जुन मेघवाल, पीपी चौधरी, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
राज्यसभा सांसद श्री @DrKirodilalBJP जी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना कुछ समय पूर्व मिली है ! ईश्वर से प्रार्थना है कि डॉक्टर साहब जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर पुनः जनता के मध्य लौट कर आये !
Get Well Soon Dr.Sab— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 23, 2020
राजस्थान में बेलगाम होता कोरोना
राजस्थान में नए कोरोना मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उसने चिकित्सा महकमे की नींद उड़ा रखी है। चार दिन से लगातर नए कोरोना पॉजिटिव मरीज 900 पार आ रहे थे। हालांकि गुरुवार को 886 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और कोरोना से 11 मौतें दर्ज की गई हैं।
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां Click करें। Click here …